हमे अपनी उपाधि में हकीम-वैद्य लिखने में शर्म नही आनी चाहिए : कुंवर ब्रजेश सिंह

हमे अपनी उपाधि में हकीम-वैद्य लिखने में शर्म नही आनी चाहिए : कुंवर ब्रजेश सिंह

आप लोग अलग अलग क्षेत्रों में जाकर अपने कार्य से यूनानी पैथी को उन्नति की ओर अग्रसर करने का कार्य करें

देवबंद: जामिया तिब्बिया देवबन्द में सत्र 2025-26 हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का वेलीडिक्टरी फक्शन कम व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें नव प्रवेशित बी.यू.एम.एस. प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओं की कक्षाओं का इंडक्शन प्रोग्राम का समापन एन.सी.आई.एस.एम. नई दिल्ली के निर्देशानुसार किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुँवर ब्रिजेश सिंह, राज्यमंत्री, पी.डब्लू.डी. रहे। उन्होने छात्र, छात्राओं से कहा कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा आयुष के उत्थान के लिए वर्ष 2017 से अनेको कार्यक्रम किये जा रहे है उन्होने छात्र, छात्राओं से आहवान किया कि हमे अपनी उपाधि में हकीम, वैद्य लिखने में शर्म नही आनी चाहिए।

cultureal

उन्होने कहा कि आयुष चिकित्सकों ने ही वर्ष 2019 में हुयी कोविड महामारी में अपनी सेवायें पूर्ण रूप से प्रदान की। उन्होने बैच 2025-26 को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से आपकी नयी ज़िदगी की शुरूआत हो रही है। ज़िदगी में आगे बढ़ने के लिए कुछ विशेष बाते बतायी जिसमें उन्होने कहा कि हमेशा अपने माता पिता का आदर करें और उसके साथ साथ शिक्षकों का भी आदर करें और जिस भी इदारे में आप पढ़ते है उस इदारे का सम्मान करें। उन्होेने कहा कि आप लोग अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अपने कार्य से यूनानी पैथी को उन्नति की ओर अग्रसर करने का कार्य करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष, सहारनपुर महेन्द्र सिंह सैनी ने की उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आप जो ये व्हाहट कोट पहन रहे है इससे आपकी नयी ज़िदगी की शुरूआत हो रही है आपको इस व्हाइट कोट को पहनकर भविष्य में लोगों की सेवायें करने का कार्य करेगें। छात्र केवल अपना ही भविष्य नहीं बनायेगें बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे।

नये प्रवेशित छात्र व छात्राओं को एन.सी.आई.एस.एम. द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पाठ्यक्रम का अनुसरण करने तथा अभिभावकों को यूनानी के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी होनी चाहिए ताकि यूनानी पद्धति को अग्रसर किया जा सके। संस्था के डायरेक्टर डा. अनवर सईद तथा संस्था के सचिव डा. अख्तर सईद ने मेहमानों का बुकें एवं शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा. अनवर सईद ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एन0सी0आई0एस0एम0 ने यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाये गये हैं।

इसी क्रम में एन.सी.आई.एस.एम. द्वारा इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है। जिससे नये प्रवेशित छात्र व छात्राओं तथा अभिभावकों को कालेज से सम्बन्धित जानकारी मिल सके। उन्होने केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की प्रंशसा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी वह आयुष चिकित्सकों के लिए गर्व की बात है। उन्होने बताया कि महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा महाविद्यालय के बैच 2021-22 व बैच 2022-23 के टापर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी दी गयी।

उन्होने बताया कि संस्था द्वारा चलाये गये यू0टयूब चैनल रहनामु-ए-तिब्ब में यूनानी के प्रचार व प्रसार के लिए भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त मिस्बा राव को रू0 21000/-, द्वितीय स्थान प्राप्त रूफेदा नवल को रू0 11000/- तथा तृतीय स्थान इल्मा को रू0 5100/- का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

डा. अख्तर सईद, सचिव जामिया तिब्बिया देवबन्द ने कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों का धन्यवाद दिया। प्रो0 अनीस अहमद प्राचार्य जामिया तिब्बिया देवबन्द ने कहा कि जामिया तिब्बिया देवबन्द आयुर्वेदिक तथा यूनानी कालिजों में शायद पहला ऐसा कालेज है जिसने एन0सी0आई0एस0एम0 द्वारा दिये गये निद्रेर्शों का अनुपालन तय समय पर किया है। जिसके लिए कालिज का समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। छात्र-छात्राओं से कहा कि आप यहाॅ से जो तालीम हासिल करके जाये उसको न केवल अपने तक सीमित रखे बल्कि उसकों दूसरो तक पहुॅचाने का काम करें। उन्होने छात्र व छात्राओं को कालेज नियमावली के अनुरूप रहकर मेहनत से पढ़ाई करने की शिक्षा दी। कार्यक्रम के उपरान्त स्पोर्टस डे, एक्सट्रा कैरीकुलर एकटिवीटी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी दी गयी। कार्यक्रम का सफल डा. अहतशामुल हक सिद्दीकी एवं डा. इकरा हाशमी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि विपिन कुमार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद देवबन्द तथा कार्यक्रम के गेस्ट आफ आनर, अरूण कुमार, नगर अध्यक्ष, भाजपा, देवबन्द, डा. मौहम्मद फसीह, डा. रिहाना अलवी, डा. रिफत अली, डा. मौ0 युनूस, डा. सलीमुर्रहमान, डा. नवेद अख़्तर, डा0 मो0 फुरकान, डा0 मो0 आसिफ़, डा0 मो0 आज़म उस्मानी, डा0 मुजम्मिल, डा0 कुदसिया जे़हरा, डा0 जवेरिया हाशमी, डा. शारिम, डा. आसिफ, डा. अजय, फैज़ी, आमिर सईदी, अरूण कुमार, मो0 जावेद व अन्य स्टाफ़ तथा छात्र व छात्राऐं उपस्थित रहे।