‘हम कोई भीख नहीं मांग रहे’, विधानसभा में जमकर बरसे CM भगवंत मान; बोले- पंजाब से नफरत करती है बीजेपी

‘हम कोई भीख नहीं मांग रहे’, विधानसभा में जमकर बरसे CM भगवंत मान; बोले- पंजाब से नफरत करती है बीजेपी

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने और पंजाब के विकास व प्रगति में बाधाएं डालने की कोशिशों की कड़ी निंदा की। सीएम मान ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह पंजाब के प्रति मन में नफरत रखती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि पंजाब के लोग उन्हें चुनाव जितवाते नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी तक केवल एक ही फैसला वापस लिया है। वह है तीन कृषि कानूनों को रद्द करने वाला फैसला, जिसे पंजाब के किसानों के विरोध के कारण वापस लेना पड़ा। शायद यही नफरत उनके मन में बैठी है। नफरत के कारण ही अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का विमान भी अमृतसर में उतारा गया।

अमृतसर में अमेरिकी जहाज उतरने पर दिया बयान

पंजाब विधानसभा के सत्र में भाग लेते हुए आरडीएफ (रूरल डेवलपमेंट फंड) के फंड रोकने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र सरकार के पंजाब और पंजाबियों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ती, और हाल ही में अमेरिका से निर्वासित लोगों (डिपोर्टीज) को लेकर अमृतसर में उतरे विमान की घटना इसका ताजा उदाहरण है, जबकि उनमें से अधिकतर लोग अन्य राज्यों से थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने इस मामले का कड़ा विरोध किया था क्योंकि इस जहाज को बिना किसी ठोस कारण पंजाब में उतारा गया, जिसका एकमात्र उद्देश्य राज्य की छवि खराब करना था।

‘हम भीख नहीं मांग रहे हैं बल्कि यह हमारा हक है’

मान ने कहा कि कभी शिक्षा नीति के बहाने तो कभी खेती के बहाने और कभी बिजली के बहाने केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों पर हड़प रही है। ग्रामीण विकास फंड के रोके हुए आठ हजार करोड़ रुपये का उदाहरण देते हुए मान ने कहा, जब 2022 में हम आए थे तब केंद्र सरकार ने यह फंड रोका हुआ था।

उन्होंने कहा कि हमने पता किया तो हमें तत्कालीन केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि पिछली सरकार ने इसका इस्तेमाल गलत किया है। हमने विधानसभा में संशोधित बिल भी पारित कर दिया। फिर कहा कि आप टैक्स ज्यादा ले रहे हो। हम सिर्फ दो प्रतिशत ही देंगे। उन्होंने कहा कि हम कोई भीख नहीं मांग रहे हैं बल्कि यह हमारा हक है।

‘अपने गिरेबान में झांकें कांग्रेस, दिल्ली में तीसरी बार जीरो सीट आई है’

मुख्यमंत्री दो दिन के सत्र में अपनी आंख में इन्फेक्शन के कारण मंगलवार को केवल कुछ समय के लिए ही सदन में आए। उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। कहा, हर रोज कह देते हैं कि 32 विधायक मेरे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि कभी कह देते हैं कि छह महीने में भगवंत मान मुख्यमंत्री पद से हट जाएगा। पहले अपने गिरेबान में झांकें, दिल्ली में तीसरी बार जीरो सीट आई है। फिर भी ये खुशियां मना रहे हैं। अगर इन्होंने पंजाब में काम किया होता तो लोगों को हमें चुनने की जरूरत न पड़ती।


विडियों समाचार