‘ऐसा कुछ नहीं, हम सबको पता है’, राहुल गांधी के बयान पर शशि थरूर का पलटवार

‘ऐसा कुछ नहीं, हम सबको पता है’, राहुल गांधी के बयान पर शशि थरूर का पलटवार

नई दिल्ली: भारत एक ‘डेड इकॉनमी’ है, दोहराकर राहुल गांधी ने कांग्रेस में फॉल्ट लाइन्स चौड़ी कर दी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ (मृत) बताया था. उस बयान पर कांग्रेस में ही दो धड़े बनते नजर आए. राहुल ने ट्रंप की बात से सहमति जताई, मगर पार्टी के सीनियर नेता खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. इनमें लोकसभा MP शशि थरूर प्रमुख हैं. थरूर ने शुक्रवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है, और हम सभी जानते हैं कि ऐसा नहीं है.’ यह बयान उन्होंने ट्रंप के भारत और रूस को ‘डेड इकॉनमी’ बताने वाले बयान पर प्रतिक्रिया में दिया.

ट्रंप ने क्या कहा था?

दरअसल, ट्रंप ने एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा था, ‘मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वे चाहें तो अपनी ‘डेड इकॉनमी’ साथ ले डूबें. भारत के साथ हमारा व्यापार बहुत कम है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत हाई हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा.’ ट्रंप ने इसी पोस्ट में यह भी कहा कि अमेरिका और रूस के बीच व्यापार भी ना के बराबर है, और उन्होंने भारत से आने वाले आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसके साथ ही रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने पर भारत को अतिरिक्त सजा भी मिलेगी.

रिएक्शन में क्या बोले राहुल?

इस बयान के कुछ घंटों बाद ही राहुल गांधी ने कहा, ‘ट्रंप ठीक कह रहे हैं. सबको ये बात मालूम है, सिवाय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के. मुझे खुशी है कि ट्रंप ने सच को बयान किया.’ राहुल के इस समर्थन पर न सिर्फ भाजपा, बल्कि खुद कांग्रेस के भीतर भी आवाजें उठने लगीं.

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इस बयान से दूरी बनाते हुए कहा, ‘ट्रंप एक अपरंपरागत नेता हैं. भारत और अमेरिका बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं जिन्हें एक-दूसरे की जरूरत है. ऐसे तात्कालिक बयान इस रिश्ते को प्रभावित नहीं करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप पहले भी कई देशों और नेताओं पर तीखे बयान दे चुके हैं, लेकिन बाद में उन्हीं से समझौते भी किए हैं.

राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने भी ट्रंप के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था बिल्कुल कमजोर नहीं है. अगर कोई कहता है कि हमें आर्थिक रूप से खत्म किया जा सकता है, तो वो भ्रम में है.’