जसवंत सैनी के एमएलसी प्रत्याशी बनने से समर्थकों में खुशी की लहर
सहारनपुर [24CN]। भारतीय जनता पार्टी हाईकमान द्वारा उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाले जसवंत सैनी भाजपा में जिला महासचिव, जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे विभिन्न पदों पर रहने के साथ 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा टिकट पर सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा भाजपा की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में भी जसवंत सैनी की निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण भावना को देखते हुए उन्हें पहले उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष व बाद में अध्यक्ष भी बनाया गया था। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में जसवंत सैनी को शामिल करते हुए संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी परंतु जसवंत सैनी के किसी भी सदन का सदस्य न होने के चलते उन्हें आज भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें एमएलसी पद का प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा द्वारा नौ प्रत्याशियों को जिताने लायक मत होने के कारण नौ लोगों को ही प्रत्याशी बनाया गया है जिस कारण जसवंत सैनी का एमएलसी बनना तय माना जा रहा है जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है।