दिल्ली के इन इलाकों में एक ही टाइम आएगा पानी, सांसदों और जजों के घर में अब टैंकर से होगी वाटर सप्लाई
भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में पीने का पानी का संकट है। पानी की मांग के लिए लोग सड़क पर उतर आए हैं। दिल्ली के कई इलाको में मंगलवार को टैंकरों से पानी लाने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। भीषण गर्मी के बीच लोग गीता कॉलोनी, ओखला इलाके के कुसुमपुर पहाड़ी के लोग हाथ में बाल्टियां और डब्बे लिए पानी के इंतजार में खड़े दिखे। पेयजल की किल्लत को देखते हुए दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने पानी की सप्लाई के लिए एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली के पॉश इलाकों में भी टैंकर से पानी की सप्लाई
एनडीएमसी ने बताया कि राजधानी दिल्ली के वीवीआईपी एरिया में टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इन सभी इलाकों में कोठियों की कीमत 400-400 करोड़ रुपए की है। पानी की किल्लत के चलते अब दिल्ली के इन पॉश इलाकों में भी टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है।
दिल्ली के इन VVIP इलाकों में टैंकर से पहुंचेगा पानी
- दिल्ली के अशोका रोड
- पुराना किला रोड
- फिरोजशाह मार्ग
- बाबर रोड
- बंगाली मार्केट
- बाराखंबा रोड
- हरिचंद माथुर लेन
- केजी मार्ग
- कोपरनिकस मार्ग
- विंडसर प्लेस
- कैनिंग लेन
- तिलक रोड
सिर्फ एक टाइम पानी की सप्लाई
बता दें कि लुटियंस दिल्ली के इन इलाकों में जल संकट का मतलब है कि अब कई केंद्रीय मंत्रियों के घरों में पानी की किल्लत होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े लीडर्स के घरों में सिर्फ एक टाइम पानी आएगा। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के घरों में पानी की किल्लत हो सकती है। देश के कई बड़े उद्योगपतियों के घरों में भी पानी की किल्लत हो सकती है। इस एरिया में कई फाइव स्टार होटल भी हैं। जहां पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है।
कहां-कहां पानी की कमी?
- लुटियंस दिल्ली के कई केंद्रीय मंत्रियों के घरों में पानी कमी
- सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई घरों में पानी की कमी
- बड़े लीडरों के घर में पानी की कमी
- सुप्रीम कोर्ट के कई जजों के घरों में पानी की कमी
- कई बड़े उद्योगपतियों के घरों में पानी की कमी
- कई फाइव स्टार होटलों में पानी की कमी