पहलवानों के बीच जारी जुबानी जंग: साक्षी मलिक ने लगाए ‘लालच’ के आरोप, विनेश और बजरंग ने दिया करारा जवाब

पहलवानों के बीच जारी जुबानी जंग: साक्षी मलिक ने लगाए ‘लालच’ के आरोप, विनेश और बजरंग ने दिया करारा जवाब

हाल ही में पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी किताब ‘विटनेस’ में कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें उन्होंने अपने करियर के संघर्षों और पहलवानों के आंदोलन के बारे में विस्तार से लिखा है। साक्षी ने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के करीबी लोगों ने उनके दिमाग में ‘लालच’ भरना शुरू किया, जिससे उनके विरोध प्रदर्शन में दरार आ गई।

साक्षी का आरोप क्या है?

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने अपनी किताब में यह आरोप लगाया है कि विनेश और बजरंग के साथियों की वजह से उनके विरोध प्रदर्शन की साख को नुकसान पहुंचा। साक्षी ने यह भी कहा कि जब विनेश और बजरंग ने एशियाई खेलों के ट्रायल्स से छूट ली, तो इससे उनके बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ किए जा रहे विरोध की छवि खराब हुई और आंदोलन स्वार्थपूर्ण लगने लगा। इससे उनके कई समर्थकों ने यह सोचना शुरू कर दिया कि यह विरोध केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए किया जा रहा है।

विनेश और बजरंग का जवाब

साक्षी के आरोपों के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने अपने-अपने जवाब दिए। विनेश फोगाट ने साक्षी के ‘लालच’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “किस बात का लालच? अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो हां, मुझे यह लालच है। अगर देश का प्रतिनिधित्व करना और ओलंपिक पदक लाना लालच है, तो यह एक अच्छा लालच है।”

दूसरी ओर, बजरंग पूनिया ने कहा, “यह उनका (साक्षी का) निजी विचार है। साक्षी हमारी दोस्त थीं और आगे भी रहेंगी। उन्होंने जो कहा है, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।”

राजनीतिक पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विजयी हुईं, जबकि बजरंग पूनिया को कांग्रेस की राष्ट्रीय किसान इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था।


विडियों समाचार