इजराइल-फिलिस्तीन में फिर छिड़ा युद्ध, हमास ने 5000 रॉकेट शहरों पर दागे, 15 घायल
नई दिल्ली: इजराइल फिलिस्तीन में एक बार फिर जंग छिड़ चुकी है. गाजा में मौजूद संगठन हमास ने पांच हजार से अधिक रॉकेट इजराइल पर दाग दिए हैं. इजराइल इससे बेहद खफा है. युद्ध का ऐलान कर दिया है. अमेरिका ने इस बीच इजराइल को अपना पूरा साथ दिया है. हमास ने खासतौर पर दक्षिण और मध्य इजराइल पर हमला किया है. दक्षिणी क्षेत्र में सैन्य कैंप पर ये हमला किया है. हमास ने इस दौरान कई इजराइली सैनिकों को बंधक भी बनाया गया है. हमास के हमले में इजराइल के 15 लोगों के घायल होने की सूचना है.