‘वक्फ के पास इतनी संपत्ति, लेकिन पैसा जा कहां रहा है’, आरिफ मोहम्मद खान ने की टिप्पणी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को पास कर दिया गया है। वहीं राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की जा रही है। इसे लेकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “मैं कुछ समय तक उत्तर प्रदेश वक्फ मंत्रालय में रहा था। मैंने मुकदमेंबाजी के अलावा कुछ नहीं देखा है। 1980 में मुस्लिम महिला सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ। इसमें कहा गया था कि अगर तलाकशुदाा महिला की देखभाल करने वाले कोई नहीं है तो उसे वक्फ बोर्ड की तरफ से भत्ता दिया जाएगा। दो साल बाद मैंने संसद में पूछा कि वक्फ बोर्ड ने क्या प्रवधान किया है और तलाकशुदा महिला को भत्ते के रूप में कितने राशि दी जाती है।”
क्या बोले आरिफ मोहम्मद खान
उन्होंने कहा कि दो साल बाद, मुझे जवाब मिला कि किसी भी वक्फ बोर्ड ने एक पैसे का प्रावधान नहीं किया है। वक्फ बोर्ड की हालत यह है कि उसके पास इतनी संपत्ति है और उनके पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। तो यह पैसा आखिर जा कहां रहा है। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है और इसमें सुधार की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि इसमें कोई बदलाव होने वाला है या नहीं, लेकिन बदलाव की जरूरत है। बता दें कि इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरुवार को बयान दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वक्फ पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर बृहस्पतिवार को सीधा हमला करते हुए इस पर भूमि अतिक्रमण करने का आरोप लगाया और इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर इसका मनमाना दावा ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां श्रृंगवेरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप यहां निषादराज की पौराणिक भूमि पर कब्जा देख रहे हैं ना। शहर में जगह-जगह वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए हैं। यहां तक की कुंभ के समय भी बयान दिए गए कि कुंभ की भूमि भी वक्फ की है। हमने पूछा था- क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है।’’