‘वक्फ बिल जल्दबाजी में लाया गया, हम सहमत नहींं’, मायावती बोलीं- बसपा मुस्लिमों के साथ है
 
						लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वक्फ विधेयक को लेकर असहमति जताई है। उन्होंने भाजपा पर जल्दबाजी में विधेयक लाने और लोगों के संदेह को दूर न करने का आरोप लगाया है। बसपा सुप्रीमो ने दुरुपयोग की आशंका जताते हुए बसपा द्वारा मुस्लिमों का साथ देने की बात कही है।वक्फ विधेयक के संसद में पास होने के बाद मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद यही निष्कर्ष निकलता है कि केंद्र सरकार यदि जनता को इसे समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी संदेहों को दूर करके इस बिल को लाती तो बेहतर होता।’
अपनी दूसरी पोस्ट में मायावती ने लिखा, ‘दुख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में पास कराया है और अब यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी।’

 
			 
			 
			 
			 
			