लोकसभा में आज पेश किया जाएगा वक्फ संशोधन बिल, यूपी में अलर्ट पर पुलिस; PAC के साथ किया गया दंगा नियंत्रण रिहर्सल

दंगा नियंत्रण स्कीम की किया गया अभ्यास
पश्चिम जोन की डीसीपी आरती सिंह व एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी, डीसीपी दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी और एडीसीपी महेश कुमार ने चार राड चौराहे पर घनी व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में शहरकाजी और गणमान्य लोगों से बातचीत की। इस दौरान दंगा नियंत्रण स्कीम का अभ्यास किया।पुलिस अधिकारियों ने पीएसी व थाने के फोर्स के साथ पूरे इलाके का भ्रमण किया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। बाबूपुरवा ईदगाह पहुंचे डीसीपी और एडीसीपी ने वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ हाथ आजमाए।
कमिश्नरेट पुलिस द्वारा समय-समय पर माकड्रिल और दंगा नियंत्रण अभ्यास किया जाता है। मंगलवार को पुलिस फोर्स ने पीएसी के साथ सभी जोन में दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया है।
गोतस्करों के साथी को शिवली थाने की पुलिस ने पकड़ा
वहीं कानपुर में एक माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र में रामगंगा नहर पटरी मार्ग पर पुलिस ने गोवंशियों से भरा कंटेनर पकड़ा था। इसमें क्लीनर भाग निकला था। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं चालक की तलाश चल रही है।शिवली कोतवाली की मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह एवं एसआइ सुरेंद्र वर्मा ने पुलिस बल के साथ कुछ दिन पूर्व रामगंगा नहर पटरी मार्ग पर मक्का पुरवा गांव के सामने औरैया से गोवंशियों को लादकर कटने के लिए ले जा रहे एक कंटेनर को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा था। कंटेनर पकड़े जाते समय अंधेरे का फायदा उठाकर कंटेनर चालक एवं हेल्पर कूदकर भाग निकले थे। उसमें 20 गोवंशी मिले थे जिनको गोशाला भेजा गया था।
अज्ञात पर मुकदमा किया गया था। मंगलवार की सुबह भाऊपुर चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह एवं आरक्षी संतोष कुमार तथा भूपेंद्र सिंह क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर कंटेनर के जौनपुर के थाना शाहपुर के बड़गांव निवासी हेल्पर राजू को पकड़ लिया। उसे जेल भेज दिया गया।