पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का वांछित आरोपी, भेजा जेल
- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया हत्यारोपी।
सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने एक हत्यारोपी को दबोचकर हत्या की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने हत्यारोपी युवक का चालान काटकर जेल भेज दिया।
देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 30 सितम्बर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत गांव साढौली हरिया निवासी लियाकत पुत्र हकीमुद्दीन ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि 27 सितम्बर को उसकी 42 वर्षीय पत्नी अनीषा घर से दवाई लेने गई थी जो अब तक घर वापस नहीं आई है। 12 अक्टूबर को पुलिस द्वारा लियाकत के साथ तलाश करने पर सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात महिला की लाश थाना मंसूरपुर के ग्राम जड़ौदा के जंगल में मिली है। जिस पर लियाकत व उसके दामाद द्वारा मुजफ्फरनगर मोर्चरी में जाकर अज्ञात महिला के शव की पहचान अनीषा के रूप में की थी तथा देहात कोतवाली में आकर 14 अक्टूबर को रयान पुत्र शब्बीर त्यागी निवासी जड़ौदा थाना मंसूरपुर द्वारा अनीषा की हत्या किए जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी थी। इस पर देहात कोतवाली में वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सहारनपुर रोडवेज बस स्टैंड के बाहर से हत्यारोपी रयान को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी चाहल ने बताया कि आरोपी रयान ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अनीषा को करीब 8 साल से जानता है तथा दोनों के सम्बंध पिछले काफी समय से थे। हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। विगत 27 सितम्बर को अनीषा को मैं सहारनपुर से अपने गांव जड़ौदा के जंगल में ले गया था जहां अनीषा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस पर अनीषा ने मुझे चांटा मार दिया था जिस कारण गुस्से में मैंने अनीषा के गले में पड़ी चुन्नी से ही उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।