पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म करने का वांछित आरोपी

सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

देहात कोतवाली प्रभारी सतेंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वादिया की लिखित तहरीर पर फरदान, फरमान, मुदस्सिर, मुक्तदिर व जीशान द्वारा वादी की पुत्री को बहला-फुसला कर ले जाने तथा दुष्कर्म करने की सूचना पर धारा-363, 376डी आईपीसी, 5(जी)/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के एक मात्र ढाई घंटे में निरीक्षक प्रहलाद सिंह व उपनिरीक्षक संजय शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर भूखड़ी से एक नामजद आरोपी फरदान पुत्र नजीर उर्फ पोल्ला निवासी गांव सलेहपुर भूकड़ी देहात कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।