पुलिस के हत्थे चढ़ा पोक्सो एक्ट का वांछित आरोपी

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहना-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा थाना प्रभारी विनय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव व इस्लामनगर चौकी प्रभारी आजाद सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चुनैटी अंडर बाईपास के नीचे से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक आरोपी दिलनवाज उर्फ बाबू पुत्र इजहार निवासी कम्मी माजरा रायपुर नाली के पार थाना सदर जिला यमुना नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-363 आईपीसी व 7/28 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।