पुलिस के हत्थे चढ़ा पोक्सो एक्ट का वांछित आरोपी

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया दुष्कर्म के मामले का आरोपी।
तीतरों [24CN]। थाना तीतरों पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मात्र 24 घंटे की अवधि में दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरों में तैनात उपनिरीक्षक गुलाब तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी अनीस पुत्र शफीक निवासी मौहल्ला अफगानान खुर्द कस्बा व थाना तीतरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। उपनिरीक्षक गुलाब तिवारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी अनीस के खिलाफ गांव की ही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।