पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गोकशी का वांछित अभियुक्त घायल
सहारनपुर [24CityNews] : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक हफ्ते से गोकशी/गोतस्करो के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 28/08/2023 की रात्रि में चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा थाना सरसावा पुलिस पर फायरिंग की गई, आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश का नाम नासिर पुत्र कादिर निवासी ग्राम समसपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर है।नासिर गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा है इसके अलावा इस पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है। घायल/ गिरफ्तार बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा इसके अन्य साथी की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।नासिर थाना सदर बाजार से गोकशी के मुकदमें में वांछित चल रहा है
