पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या में वांछित आरोपी
- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस हीना हत्याकांड में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस ने थानाध्यक्ष पीयूष दीक्षित ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मतलूब मस्जिद के गेट के सामने से हीना हत्याकांड में वांछित चल रहे एक आरोपी फय्याज उर्फ मुखिया पुत्र रियाज अहमद निवासी हौजखेड़ी रोड राजपूत कालोनी थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपी ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसने मौहम्मद उस्मान के साथ मिलकर हीना की हत्या कर साक्ष्यों को छिपाया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।