पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित आरोपी

- सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
नानौता [24CN]। थाना नानौता पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी ंचंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सात माह से वांछित चल रहे आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सत्यजीत निवासी ग्राम खेला थाना चांदीनगर जनपद बागपत हाल निवासी मकान नम्बर-26 मैन रोड पुश्ता करतारनगर उत्तर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जितेंद्र समेत नौ आरोपियों के खिलाफ नानौता थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें जितेंद्र वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।