पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित आरोपी

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोच गया आरोपी।
बेहट [24CN]। थाना बेहट पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय व वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी मंसूर अली पुत्र अफजाल निवासी देहरादून माजरा पोस्ट ऑफिस वाली गली थाना पटेल नगर जिला देहरादून उत्तराखंड को कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत गांव चाटका स्थित उसके पुराने मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।