पदाधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ

पदाधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ
  • सहारनपुर में हरि मंदिर में बैठक को सम्बोधित करते संत कमल किशोर।

सहारनपुर [24CN]। विश्व हिंदू परिषद के मठ मंदिर विभाग के प्रांत प्रमुख आचार्य कमल किशोर ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एक गैर राजनीतिक संगठन है जो राष्ट्र हित व हिंदू हित में कार्य करता है। उन्होंने चुनाव में जातिवाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए।

आवास विकास कालोनी स्थित हरि मंदिर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांत प्रमुख आचार्य कमल किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्र कार्य की आराधना के इस महापर्व में हमें अपने-अपने जातिवाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए। हमें सुस्त नहीं पडऩा है। यह बात बिल्कुल मत सोचना कि मेरी एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा। आपका एक-एक वोट ही ऐतिहासिक जीत बनेगा और प्रदेश के विकास क्रम और सुरक्षा चक्र को मजबूत करने एवं सम्मानपूर्ण धर्म ध्वज लहराने का काम करेगा। इसलिए आपका मत राष्ट्रहित में होना चाहिए। उन्होंने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।

विभाग प्रचार प्रमुख रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि मतदान प्रत्येक मतदाता नागरिक का अधिकार व कर्तव्य भी है। मतदान करके ही लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा सकता है। इसलिए सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सभी मतदाता स्वयं अपना वोट डाले तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चुनाव रूपी यज्ञ में सभी लोगों को अपने वोट रूपी हवन सामग्री से आहुति अवश्य देनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कार्याध्यक्ष सुनील मित्तल व संचालन महानगर मंत्री अनुज शर्मा ने किया। इस दौरान अभिषेक, आलोक, अरूण, ललित, आवेश, विजय, कमल आदि मौजूद रहे।