देश की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर में यूपी-बिहार में कई जगह मतदान की सुस्त चाल
लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान आज 26 अप्रैल को हो रहा है। इस चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज दूसरे चरण में ही केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है।
किन किन राज्यों में मतदान?
दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हैं, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। वहीं छत्तीसगढ़ (03), जम्मू एवं कश्मीर (01), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (06), महाराष्ट्र (08), राजस्थान (13), त्रिपुरा (01), उत्तर प्रदेश (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर वोटिंग होगी।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
आजदूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस) – तिरुवनंतपुरम, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा,अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव जैसे दिग्गज शामिल हैं।
दूसरे चरण की वोटिंग के पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए जागरण डॉट कॉम के साथ।
बिहार: कटिहार में एक नवविवाहित दुल्हन ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला।
अभिनेता दर्शन ने किया मतदान
कर्नाटक: अभिनेता दर्शन ने आज बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
सभी जवान मुस्तैद, कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं: डीजीपी प्रशांत कुम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है, आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 8 संसदीय सीटों पर मतदान शाम 7 बजे शुरू हो गया, जो कि शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मैदान पर ईसी बल के सभी जवान लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसमें बलों की 239 कंपनियां तैनात की गई हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने डाला वोट, जानिए क्या कहा?
खजुराहो, मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला।
जानिए दोपहर 1 बजे तक कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत
असम 46.31
उत्तर प्रदेश 35.73
कर्नाटक 38.23
केरल 39.26
छत्तीसगढ़ 53.09
जम्मू कश्मीर 42.88
त्रिपुरा 54.47
पश्चिम बंगाल 47.29
बिहार 33.80
मणिपुर 54.26
एमपी 38.96
महाराष्ट्र 31.77
राजस्थान 40.39