पश्चिम बंगाल में 697 पोलिंग बूथ पर आज फिर से डाले जा रहे हैं वोट, हिंसा के चलते लिया गया फैसला
New Delhi: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को हुए मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई. जिसके चलके कई पोलिंग बूथ पर मतदान रद्द कर दिया गया. जिन पोलिंग बूथ पर मतदान रद्द किया गया है उन पर आज (सोमवार) को फिर से वोट डाले जाएंगे. बता दें कि रविवार को चुनाव आयोग ने राज्य को 697 पोलिंग बूथों पर दोबारा से मतदान करने का फैसला लिया. गौरतलब है कि शनिवार को पूरे प्रदेश में 74 हजार पंचायतों के लिए मतदान हुआ था लेकिन इस दौरान जमकर हिंसा हुई एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए. कई पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी जैसे मामले भी सामने आए. इसके बाद आज राज्य के 19 जिलों के 697 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा. जो शाम 5 बजे तक चलेगा.
इन जिलों में इतने पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान
पुरुलिया में 4 बूथ -नादिया में 89 बूथ -मुर्शिादाबाद में 175 बूथ -पश्चिम मेदिनीपुर में 10 बूथ -बीरभूम में 14 बूथ -जलपाईगुड़ी में 14 बूथ -दक्षिण 24 परगना में 46 बूथ -अलीपुरद्वार में 1 बूथ -हावड़ा में 8 बूथ -उत्तर 24 परगना में 36 बूथ -पूरब मेदिनीपुर में 31 बूथ -कूच बेहर में 53 बूथ -उत्तर दिनाजपुर में 42 बूथ -दक्षिण दिनाजपुर में 18 बूथ -माल्दा में 110 बूथ -पूरब बर्धमान में 3 बूथ -पश्चिम बर्धमान में 6 बूथ -बंकुरा में 8 बूथ -हुगली में 29 बूथ
दक्षिण 24 परगना के इन बूथों पर दोबारा होगा मतदान
डायमंड हार्बर के 10 बूथों पर -बिष्णुपुर में 1 बूथ पर -बसंती में 4 बूथों पर -गोसाबा में 5 बूथों पर -जॉयनगर में 5 बूथों पर -कुलताली में 3 बूथों पर -जॉयनगर द्वितय में 3 बूथों पर -बरुईपुर में 1 बूथ पर -मथुरापुर में 1 बूथ पर -मंदिर बाजार में 2 बूथ पर -मगराहत में 1 बूथ पर
बीरभूम के इन बूथों पर फिर होगा मतदान
सिउरी 1 बूथ -खोयरासोल 3 बूथ -मयूरेश्वर I 2 बूथ -मयूरेश्वर II 4 बूथ -दुबराजपुर 3 बूथ