जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी

जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी

 सहारनपुर [24CN]। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी के नेतृत्व में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, लाभार्थियों समूह संगिनी, इत्यादि के साथ जागरूकता मतदाता के संबंध में जागरूकता रैली निकाली गई।

इस कड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी 884 गांवों में मतदाता जागरूकता रैली बाल विकास विभाग द्वारा निकाली जा रही है और सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है कि वह मतदान करने अवश्य जाएं क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट का अधिकार लोकतंत्र में सबसे ज्यादा जरूरी है। एक मत से कोई हार जाता है और कोई जीत जाता है और हम एक सही सरकार बनाने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए सभी मतदाताओं को चाहिए कि जो सरकार उनके हितों का ध्यान रखती हो, हितों का संरक्षण करती हो, कल्याणकारी हो, राज्य की कानून व्यवस्था उच्च कोटि की हो उनको मतदान करने जरूर जाएं और अपने वोट का महत्व समझे।

18 साल से ऊपर के सभी बच्चों को जो प्रथम बार मतदाता सूची में पंजीकृत हुए हैं उनको जरूर मतदान के लिए जाना चाहिए और अपने बूथ पर मतदान करना चाहिए। 14 फरवरी जनपद में मतदान दिवस है उस दिन सात विधानसभा में मतदान किया जाएगा। ऐसी स्थिति में सभी को जागरूक करने के लिए किस जगह भी उनका मतदान का केंद्र हो वहां पर घर से निकलकर मतदान के लिए जाएं।

श्रीमती आशा त्रिपाठी ने कहा कि सभी को जागरूक करते हुए वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। मतदान हमारा है अधिकार, इसे न जाने दे बेकार । लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे। छोड़ो अपने सारे काम,  पहले चलो करो मतदान। जन जन का यह नारा है, मतदान, अधिकार हमारा है। चाहे नर हो या हो नारी, मतदान हमारी है जिम्मेदारी। करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान। घर घर अलख जगाना है, सभी का मतदान कराना है आदि नारे लगाये गये। यह जागरूकता रैली जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम चुनहती गाढ़ा, मोहम्मदपुर गाढ़ा तथा शहर के नवीन नगर, नवादा रोड ,कोरी माजरा, रेगमाल मिल इत्यादि में निकाला गयी। इसी के साथ शारदा नगर में भी मतदाता जागरूकता रैली जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी । कार्यकत्रियों द्वारा नारे लगाए गए कि छोड़ो अपने सारे काम पहले करो सभी मतदान।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती गौहर अंजुम बलिया खेड़ी मुख्य सेविका सविता तेज़ान, मुख्य सेविका पुष्पा रावत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री दिनेश, श्री रवि, कुमारी आरती वर्मा उपस्थित रहे। शहर के नवीन नगर में श्रीमती सुनीता चौधरी के नेतृत्व में नवीन नगर, शारदा नगर, नवादा रोड, कोरी माजरा, खलासी लाइन, खाता खेड़ी इत्यादि मोहल्लों में जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ रैली निकाली गई। इस अवसर पर भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा और लाभार्थियों द्वारा भाग लिया गया मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य 14 फरवरी को मतदान के लिए सभी को जागरूक करना है।