हिमाचल के लोगों से प्रियंका गांधी की अपील, हालात को बदलने के लिए वोट करें

हिमाचल के लोगों से प्रियंका गांधी की अपील, हालात को बदलने के लिए वोट करें

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर हिमाचल के मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

New Delhi : हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष स्तर के नेता अपने खेमा को शुभकामनाएं दी जा रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर के हिमाचल के मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा कि ‘प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद. जय हिमाचल.


विडियों समाचार