रासेयो शिविर में स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण

- सहारनपुर में ग्राम बालपुर में पौधारोपण करते रासेयो के स्वयंसेवक।
सहारनपुर [24CN]। जेवी जैन इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। चिलकाना रोड स्थित गाँव बालपुर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जेवी जैन इंटर कालेज के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन आज स्वयंसेवकों ने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रदर्शन जैन ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं, धरती जितनी हरी-भरी होगी, मनुष्य उतना अधिक प्रसन्नचित रहेगा। वातावरण भी स्वस्थ रहेगा और हम भी। हम पहले ही अपने क्रियाकलापों से वातावरण को बहुत नुकसान पहुंचा चुके हैं, यदि हम अब नही न सम्भले तो सम्पूर्ण मानव जाति को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम सबको कम से कम अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। स्वयंसेवको ने गुड़हल, पीपल, स्नेक प्लांट, मोरपंखी, मिली, चमेली, एलोवेरा, गेंदा, क्राउटन आदि के पौधे लगाए। कुछ छात्र पौधारोपण के लिए स्वयं पौधे लेकर आये। स्वयंसेवको ने गाँव मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकालकर बेटियों की महत्ता को बताया कि यदि बेटियाँ नही होंगी तो समाज नही चलेगा।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन, नीतू, मनोज कुमार सहित सभी स्वयंसेवक शाहवेज, अनिमेष जैन, जैद, अनस, कैलाश वर्मा, कुलदीप, सावन्त सैनी, शाहनूर, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।