विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, महानगर के स्वयंसेवकों ने हुतात्मा-दिवस किया रक्तदान

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, महानगर के स्वयंसेवकों ने हुतात्मा-दिवस किया रक्तदान

सहारनपुर में आयोजित शिविर में रक्तदान करता रक्तदाता।

सहारनपुर [24CN]। श्रीराम मन्दिर आन्दोलन में महान भूमिका निभाने वाले कोठारी बन्धुओं स्व. राम कोठारी एवं स्व. शरद कोठरी की हुतात्माओ को बलिदान दिवस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर  रक्तदान किया। रक्तदान षिविर को उद्घाटन प्रान्त संगठन मंत्री अरुण ने किया। कार्यक्रम में  विभाग संगठन मंत्री प्रीत बहादुर एवं हरीश कौशिक, रविश कंबोज, रमेश शर्मा, ललित, आदित्य, अतुल, शिवा गाँधी, दिग्विजय, अंकित, नितिन, राहुल, राघव, शिवम, सागर, अंतिस, आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।