रोवर्स व रेंजर्स शिविर में स्वयंसेवकों को किया समाजसेवा के प्रति जागरूक

रोवर्स व रेंजर्स शिविर में स्वयंसेवकों को किया समाजसेवा के प्रति जागरूक
  • सहारनपुर में आयोजित रोवर्स-रेंजर्स शिविर का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। जेवी जैन कालेज के रोवर्स-रेंजर्स शिविर में आज स्वयंसेवकों को समाज में सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। जेवी जैन कालेज में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स शिविर के चौथे दिन शिविर का शुभारम्भ ध्वजारोहण के बाद हुआ। तत्पश्चात प्रतिभागियों द्वारा झंडा गीत और प्रार्थना की गई।

शिविर में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक अनिल भारद्वाज व दीपमाला चौधरी द्वारा प्रतियोगिओं को स्काउट गाइड से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए तथा स्काउट गाइड के विभिन्न उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रतिभागियों को सेवा भावना से समाज में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में सहारनपुर-मेरठ मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा ने रोवर्स-रेंजर्स की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

शिविर में रोवर्स-रेंजर्स इकाई के प्रभारी डा. धर्मेंद्र कुमार, डा. मनीषा सैनी, सुकन्या, मोनिका, अनन्या, इलमा, शिखा, सारिका, पूजा, बबीता, आशीष, सैलदास, आमिष, आस मोहम्मद, आशु, अनिकेत, आरिफ, गौरव आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार