स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर की सड़कों व नालियों की सफाई

स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर की सड़कों व नालियों की सफाई
  • सहारनपुर में रासेयो शिविर में श्रमदान करते स्वयंसेवी।

सहारनपुर [24CN] । जेवी जैन इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रदर्शन जैन ने कहा कि जिन छात्रों को विद्यार्थी जीवन से ही परिश्रम करने की आदत होती है, वह भविष्य में किसी काम से बचने का प्रयास नहीं करते। प्रदर्शन जैन आज यहां चिलकाना रोड स्थित गांव बालपुर में चल रहे विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काम करने वाले सबके प्रिय होते हैं तथा जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं और कामचोर किसी का प्रिय नहीं होता।

उन्होंने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि मनुष्य को निरंतर कर्म करते हुए ही 100 वर्ष तक जीने की इच्छा रखनी चाहिए। शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गांव के मंदिर, सड़कों व गलियों में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने नालियों की सफाई करके कूड़ा उठाकर स्वयं फेंका। इसी कड़ी में स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय में क्यारियों का निर्माण किया जिनमें वृक्षारोपण किया जाएगा। शिविर में अब्दुल रहमान, अमित कुमार, विनायक शर्मा, वसीम अब्बासी, दीपक, रोबिन सैनी, अमित सैनी, सम्भव जैन, पवन ध्यानी, ऋषभ, ओम वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।