रासेयो शिविर में तीसरे दिन स्वयंसेवको ने किया श्रमदान
- सहारनपुर में गांव बालपुर में स्वच्छता अभियान चलाते रासेयो के स्वयंसेवी।
सहारनपुर [24CN]। जेवी जैन इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने गांव के मंदिर व विद्यालयों स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। चिलकाना रोड स्थित गाँव बालपुर में जेवी जैन इंटर कालेज की रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने गांव के मंदिर, प्राथकि विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व गाँव की सड़कों-गलियों में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रदर्शन जैन ने स्वयंसेवकों को परिश्रम की आवश्यकता व महत्त्व बताते हुए कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि मनुष्य को निरन्तर कर्म करते हुए ही सौ वर्ष तक जीने की इच्छा करनी चाहिए।जो छात्र विद्यार्थी जीवन मे काम से जी चुराते हैं, वे बड़े होकर किसी भी नोकरी में जाने पर कामचोर ही बनते हैं। जिन छात्रों को विद्यार्थी जीवन से ही परिश्रम करने की आदत होती है, वह भविष्य में किसी काम से बचने का प्रयास नही करते और सबके प्रिय व जीवन मे सफल होते हैं। कामचोर किसी का प्रिय नहीं होता।
प्रवक्ता डॉ नवीन कुमार जैन ने शिविर स्थल पर पहुँचकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया स्वयंसेवकों ने गाँव की सडकों पर श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाई और नालियों की सफाई की, कूड़ा उठाकर फेंका। स्वयंसेवको ने प्राथमिक विद्यालय में क्यारियों का निर्माण भी किया जिनमे शिविर के दौरान ही वृक्षारोपण किया जाएगा।
कार्यक्रम में कैलाश वर्मा, जैद, अनस, अनिमेष जैन, अब्दुल शमी, बाबू कुमार, गोपी, अक्षय, सत्यम सैनी, कुलदीप, जुनेद अंसारी, सावन्त सैनी, शाहनूर, अभिषेक कुमार, चिराग, हेमन्त, आदित्य सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।