राष्टरीय सेवा योजना शिविर मे स्ंवय सेवको ने नशा मुक्ति प्रति जागरूक किया

राष्टरीय सेवा योजना शिविर मे स्ंवय सेवको ने नशा मुक्ति प्रति जागरूक किया
शिविर मे महिलाओ को नशे के दुष्प्रभाव बताते स्ंवयं सेवक

नकुड 22 जनवरी इंद्रेश। केएलजीएम इंटर कालेज के राष्टरीय सेवा योजना के शिविर मे युवाओ को नशे केकसमाज पर नकारात्मक प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर चैहान हेल्थ केयर होस्पिटल के डा0 अमित चैहान ने कहा कि नशा एक मानसिक बिमारी है। जिससे बचने के लिये परिवार व समाज दोनों को ही अपनी जिम्मेदारी का पालन करना चािहए। साथ ही इसमे प्रशासन की भी अहम भूमिका है। कहा कि युवा ख्ुाद नशे से बचे साथ ही दुसरे साथियो को भी नशे से बचाने का काम करे।

इस मौके पर राष्टरीय सेवा योजना के स्वंय सेवको ने ककराला मे नशा मुक्ति रैली निकाली। रैली के दौरान स्वंय सेवको ने गांव मे घर घर जा कर नशे के दुष्परिणामो की जानकारी दी। इस मौके पर प्रबध समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी सलीम मौहम्मद , ने कहा कि देश मे दो करोड से अधिक युवा नशे की चपेट मे है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा, संजय कुमार विनोद वर्मा, डा0 अमित , संदीप कुमार , सहंेद्र पाल, आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply