रासेयो शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान
सहारनपुर में शिविर के चौथे दिन सफाई अभियान चलाते स्वयंसेवक।
सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था महाराज सिंह कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय व तृतीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ डा. सोनी मित्तल, डा. अमित बालियान एवं डा. संजीव कुमार ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके किया।
इस अवसर पर अंशिका त्यागी एवं विशाखा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों की आठ टीमें बनाकर महाराज सिंह कॉलेज के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात पर्यावरण को शुद्ध बनाने के संदेश को लेकर महाराज सिंह डिग्री कॉलेज से भारत माता चौक तक जागरूकता रैली निकाली गया।
इस दौरान स्वयंसेवी हर्षिका काम्बोज, प्रशांत, अनिकेत, कार्तिक, नितिन, ऋतिका शर्मा, सार्थक कांबोज, अफशा, हर्षित शर्मा, विलक्षण, आशी, रुद्राक्ष, कपिल, गौरव, खुशी, निकिता, सौम्या, वर्षा, मिसबाह, लक्ष्मी, नंदिनी, वैष्णवी, अंकित आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मंच का संचालन वर्षा एवं अफसा ने संयुक्त रूप से किया।