शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) योजनान्तर्गत वोकल फॉर लोकल रोजगार के अवसर हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) योजनान्तर्गत वोकल फॉर लोकल रोजगार के अवसर हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 08-10-2025 को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग, सहारनपुर एवं विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं विकास केंद्र शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) योजनान्तर्गत वोकल फॉर लोकल रोजगार के अवसर हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को तकनीकी, वित्तीय एवं विपणन आदि की जानकारी प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु दिशा प्रदान करना था। सेमिनार में जिला उद्यान अधिकारी, सहारनपुर गमपाल सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी, शामली आर. पी. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस सेमिनार मे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के 120 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सेमिनार की शुरुआत में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलसचिव, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं यूटीडीसी समन्वयक, डॉ. नवीन कुमार ने मुख्य अतिथि गमपाल सिंह एवं आर. पी. शर्मा को पौधा देकर एवं पटका पहनाकर उनका स्वागत किया व आभार जताया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला उद्यान अधिकारी, सहारनपुर गमपाल सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी, शामली आर. पी. शर्मा ने योजना के लाभों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की उद्यमिता विकास, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, फूड सेफ्टी, वित्त पोषण की योजनाओं एवं सरकारी सहायता व ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत स्थानीय खाद्य उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिले, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित हों। सेमिनार में यह भी बताया गया कि कैसे PM-FME योजना के तहत 35% तक अनुदान लेकर लोग अपने खाद्य व्यवसाय को शुरू या उन्नत कर सकते हैं। इस पहल से युवाओं, महिलाओं एवं कारीगरों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सेमिनार के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कुलसचिव, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेते रहना चाहिए, इनके द्वारा आपको भविष्य में उचित करियर हेतु मार्गदर्शन मिलता है। कुलसचिव, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन मे डॉ. नवीन कुमार, डॉ. विकास पंवार, डॉ. ऋषब, बद्रीश तिवारी, आदेश कुमार, डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन राजपाल सिंह, गुरुदास, कुसुम देवी, लेखराज आदि का सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *