ED के ऑफिस पहुंचे संजय सिंह के करीबी विवेक त्यागी, आप नेता के सामने होगी पूछताछ
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने संजय सिंह के तीन करीबियों को पूछताछ में शामिल होने के लिए समन जारी किया था। अब जानकारी आ रही है कि आप नेता के करीबी विवेक त्यागी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं जहां उनसे संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने संजय सिंह के तीन करीबियों को पूछताछ में शामिल होने के लिए समन जारी किया था। अब जानकारी आ रही है कि आप नेता के करीबी विवेक त्यागी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां उनसे संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
सर्वेश मिश्रा से कल हुई थी पूछताछ
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी ने संजय सिंह के तीन सहयोगियों विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया था। इसमें से सर्वेश मिश्रा शुक्रवार को ईडी के दफ्तर पहुंच चुके थे। इस दौरान सर्वेश से जब मीडिया से शराब घोटाले के बारे में पूछा तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ‘सत्य की विजय होगी भरोसा रखिए।’
#WATCH | Delhi excise policy case | Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh’s close aide Vivek Tyagi reaches ED office. pic.twitter.com/WWJII7hqlI
ईडी ने किया 2 करोड़ के लेनदेने का दावा
ईडी ने शुक्रवार को दावा किया कि आप नेता संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश को उनके आवास पर आप नेता की ओर से दो बार में 2 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, संजय सिंह के पीए विजय त्यागी को आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी अरालियास हॉस्पिटैलिटी की व्यावसायिक में हिस्सेदारी की गई थी।