विवेक ओबेरॉय ने की बिश्नोई समाज की तारीफ, सलमान खान को मिली फिर से धमकी

विवेक ओबेरॉय ने की बिश्नोई समाज की तारीफ, सलमान खान को मिली फिर से धमकी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मनोरंजन और राजनीतिक जगत में शोक का माहौल है। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, जिसके चलते बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। बिश्नोई गैंग पहले भी सलमान खान को धमकी दे चुका है, और इस बार फिर उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी सलमान की मदद करेगा, उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

इसी बीच बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिश्नोई समाज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विवेक बिश्नोई समाज के हिरणों और पेड़ों के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते दिख रहे हैं, जिससे यह मामला और भी चर्चा में आ गया है।

वीडियो में क्या कह रहे हैं विवेक ओबेरॉय?

वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है, जिसमें विवेक ओबेरॉय एक इवेंट के दौरान बिश्नोई समाज के पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए नजर आते हैं। वीडियो में वे कहते हैं, “बिश्नोई समाज का प्रेम ऐसा है कि जो एक बार पकड़ ले, वह कभी नहीं छोड़ता। मैं राजस्थान में पला-बढ़ा हूं, और मेरे कई दोस्त बिश्नोई समाज से रहे हैं। जब मैंने पहली बार बिश्नोई समाज के बारे में जाना तो मैं हैरान रह गया। इस समाज ने पेड़ों और वन्य जीवों की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए हैं, वह बेमिसाल हैं। माताएं हिरण के बच्चों को अपने बच्चे की तरह पालती हैं और यह दुनिया में कहीं और नहीं देखा जाता।”

लॉरेंस बिश्नोई की धमकियां और सलमान खान

सलमान खान की मुश्किलें तब शुरू हुईं जब फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग के दौरान उन पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है, और इसी कारण लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान से माफी की मांग की थी, लेकिन सलमान ने अब तक माफी नहीं मांगी है। यही वजह है कि बिश्नोई गैंग सलमान के पीछे पड़ा है और उन्हें कई बार धमकियां भी दे चुका है।

हाल ही में, सलमान के अपार्टमेंट के बाहर गोलियां भी चलाई गई थीं। इसके अलावा, बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने भी सलमान को सलाह दी है कि वे बिश्नोई समाज से माफी मांग लें, ताकि यह मामला खत्म हो सके।


विडियों समाचार