वातावरण में धूल की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर

वातावरण में धूल की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर

नई दिल्ली। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार सुबह से आसमान में धूल का गुबार देखा जा रहा है। वातावरण में धूल की चादर फैली रहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यह धूल है, स्मॉग नहीं।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सुबह 6 बजे से धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है। पिछले 5 दिनों से दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। बारिश न होने से मिट्टी सूख गई है। इस वजह से तेज हवाओं के साथ वातावरण में धूल उड़ रही है।

वातावरण में धूल की सघनता कई गुना बढ़ गई है। दिल्ली में सुबह 4 बजे पीएम 10 की सघनता 140 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी और सुबह 8 बजे बढ़कर 775 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गई। इसकी मुख्य वजह रात में क्षेत्र में चलने वाली तेज हवाएं हैं। बता दें कि वातावरण से यह धूल जल्द ही साफ हो जाएगी।