विश्वास चौधरी बने ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष

- सहारनपुर में जिला ब्लाक प्रमुख संघ की बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख।
देवबंद। जनपद के ब्लाक प्रमुखों की बैठक में सर्वसम्मति से साढौली कदीम ब्लाक प्रमुख विश्वास चौधरी को ब्लाक प्रमुख संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया। जबकि ब्लाक मुजफ्फराबाद के ब्लाक प्रमुख योगेश पुंडीर को जिला महामंत्री व रामपुर मनिहारान ब्लाक प्रमुख विजयपाल सिंह को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया।
देवबंद विकास खंड के ब्लाक प्रमुख विजय कुमार त्यागी के आवास पर आयोजित ब्लाक प्रमुख संघ की बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ब्लाक प्रमुख संघ के गठन का उद्देश्य विकास खंडों में आ रही समस्याओं का निराकरण करने तथा किसी ब्लाक प्रमुख का उत्पीडऩ न हो, है। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत निधि से कराए जा रहे कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो सकें तथा ब्लाक प्रमुखों को हर तरह से संरक्षण हो सके।
इस उद्देश्य को लेकर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में ब्लाक प्रमुखों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विश्वास चौधरी, जिला महामंत्री योगेश पुंडीर, जिला कोषाध्यक्ष विजयपाल सिंह, डा. सुभाष, डा. सुभाष चौधरी, चौ. ताहिद हसन, मेहरबान प्रमुख, ऋषिपाल राणा, दिनेश चौधरी समेत जिले के सभी ब्लाक प्रमुख शामिल रहे।