विश्वकर्मा समाज ने किया नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष का अभिनंदन

विश्वकर्मा समाज ने किया नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष का अभिनंदन
  • सहारनपुर में देवबंद में पालिकाध्यक्ष का सम्मान करते विश्वकर्मा मंदिर सभा के पदाधिकारी।

देवबंद। विश्वकर्मा मंदिर सभा के पदाधिकारियों ने देवबंद नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष व नवनिर्वाचित सभासदों का अभिनंदन किया। समारोह में नपा चेयरमैन विपिन गर्ग ने बिना किसी भेदभाव के नगर का सर्वांगीण विकास कराने का आश्वासन दिया।

देवबंद कस्बे के मौहल्ला भुल्लन शाह में श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए नपा चेयरमैन विपिन गर्ग ने कहा कि बिना भेदभाव के नगर में विकास कार्य कराए जाएंगे तथा नगर में जल भराव की समस्या न हो, इसलिए नाले-नालियों की सफाई कराई जाएगी। जल्द ही सफाई विभाग की टीमें नाली-नालों की सफाई का काम शुरू कर देंगे।

भाजपा महिला मोर्चा की नगराध्यक्ष डा. कांता त्यागी ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा सभी वंदनीय हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपकराज सिंघल ने भगवान विश्वकर्मा के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। विश्वकर्मा मंदिर सभा के प्रधान पवन धीमान ने पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग व सभासदों को भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगेराम विश्वकर्मा व संचालन महामंत्री डा. सुरेंद्र धीमान ने किया।

इस दौरान दीपक धीमान, जयपाल धीमान, ईश्वर दत्त, डा. नीरज, रमेश चंद, गौरव, विवेक, वरूण कुमार, दिनेश कुमार, विपिन कुमार, अरविंद पांचालन समेत भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jamia Tibbia