धूमधाम के साथ मनाया विश्वकर्मा पूजा दिवस

धूमधाम के साथ मनाया विश्वकर्मा पूजा दिवस
  • सहारनपुर में दि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। दि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में ज्ञान-विज्ञान के आदि देव भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने विश्वकर्मा समाज के लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर संगठित होने का आह्वान किया।

स्थानीय हसनपुर राजवाहा पटरी स्थित राजौरी गार्डन में वरिष्ठ समाजसेवी श्रवण धीमान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बिजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा व संगठन के अभाव में श्रृष्टि का सृजन करने वाले भगवान विश्वकर्मा के वंशजों का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक विश्वकर्मा समाज राजनीतिक रूप से जागरूक नहीं होगा, तब तक विश्वकर्मा समाज अपने अधिकार हासिल नहीं कर सकेगा।

प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सोहल ने कहा कि विश्वकर्मा समाज अपना स्वतंत्र नेतृत्व विकसित करने का काम करे ताकि विश्वकर्मा समाज का प्राचीन गौरव हासिल किया जा सके। महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद धीमान ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है क्योंकि विश्वकर्मा समाज का प्राचीन इतिहास गौरवशाली रहा है। जानकारी के अभाव में विश्वकर्मा समाज अपनी ताकत का एहसास नहीं कर पा रहा है।

समाजसेवी वीरेंद्र धीमान व श्रवण धीमान ने कहा कि दि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के संगठन को गांव-गांव तक मजबूत बनाने का काम किया जाएगा तथा विश्वकर्मा समाज में चेतना जागृत कर राजनीतिक दलों को भी समाज की ताकत का एहसास कराने का काम किया जाएगा। इससे पूर्व महासभा के पदाधिकारियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त कानूनगो नरेश धीमान, बाबूराम धीमान, संजय धीमान लंढौरा समेत भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।