विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हिंदू हितो के लिये काम करे – जितेंद्र चौधरी

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हिंदू हितो के लिये काम करे – जितेंद्र चौधरी
  • नकुड मे आयोजित विश्व हिंदू परिषद की जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते जितेंद्र चौधरी

नकुड [इंद्रेश]। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह महामंत्री जितेंद्र चौधरी ने कार्यकर्तांओ से परिषद के संगठन के कार्यो को घर घर तक पंहुचाये। जिससे लोग संगठन की शक्ति को पहचानकर हिंदु हितो के लिये एक मंच पर एकत्रित हो।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री यंहा सरसावा रोड पर गुप्ता रिसोर्ट मे विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का गठन आरएसएस के मार्गदर्शन में किया गया था। जिसने अनेक बडे आंदोलनो का नेर्तत्व किया है। 2005 मे कश्मीर में आंतकवाद की चरम स्थिति में जब आतंकियो ने अमरनाथ यात्रा पर रोक का फरमान जारी किया तो बजंरग दल कार्यकर्ताओ ने इस चुनौती को स्वीकार कर स्वयं अमरनाथ चात्रा मे भाग लिया था।

विश्व हिंदू परिषर के प्रांत सहसेवा प्रमुख रविंद्र तोमर ने कहा कि अब हिंदु समाज हिंदू संगठनो के महत्व को समझने लगा है। विषम परिस्थितियो में समाज इन संगठनो से अपेक्षा करता है। इसलिये दोनो ही संगठनो को समाज की अपेक्षाओ पर खरा उतरना होगा। कहा कि कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को संगठन से जोडे। ताकि लोग संगठन के प्रति अपनापन का अनुभव कर सके। उन्होने कार्यकर्ताओ से अखंड भारत संकल्प दिवस पर कार्यक्रमो में व हितचिंतक अभियान मे सक्रिय भागेदारी करने का आवाहान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, सहमंत्री अमित वशिष्ठ , संदीप सढोली, जिलाप्रचार प्रमुख दिग्विजय त्यागी, संदीप जैन शास्त्री, अमरीश सिंघल, आलोक जैन, अंकित नामदेव, रोजेंद्र चौधरी, बजरंगदल के विभाग संयोजक अंकित पुंडीर, जिलासंयोजक अक्षय धीमान, आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार