
धर्मांतरण को बर्दाश्त नहीं करेगी विश्व हिंदू परिषद

सहारनपुर [24CN]। विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने कहा कि ईसाई मिशनरियां समाज में लगातार लम्बे समय से धर्मांतरण का दुष्चक्र रच रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी जिले में ऐसा मामला पाया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। शिवकुमार गौड़ आज यहां पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरियां गरीब व अशिक्षित लोगों को लालच देकर व गुमराह करके धर्मांतरण का कार्य कराती रही हैं।
विहिप की जानकारी के अनुसार वर्तमान में महानगर सहित लगभग 50-60 गांवों में पादरी गुमराह करके व प्रलोभन देकर धर्मांतरण के काम में लगे हुए हैं। यदि वे ऐसा करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिशनरी स्कूल भी अपने स्कूलों में बच्चों को भारतीय संस्कृति व हिंदू धर्म के प्रति द्वेष तथा ईसाई धर्म के प्रति आकर्षित करते हैं। इसी श्रृंखला में उनके द्वारा प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर क्रिसमस डे पर बच्चों को शांताक्लाज बनाते हैं तथा जो हिंदू बच्चे शांताक्लाज नहीं बनते तो उन्हें जबरदस्ती शांताक्लाज बनाया जाता है अन्यथा उनका उत्पीडऩ किया जाता है। ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं। विश्व हिंदू परिषद इस तरह के व्यवहार को किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मिशनरी स्कूल इस तरह की हरकतों से बाज आएं अन्यथा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल सीधी कार्यवाही करने के लिए मजबूर होगा। वार्ता के दौरान प्रांत प्रचार विभाग के सदस्य रमेश चंद शर्मा, महानगर मंत्री अनुज शर्मा, सहमंत्री अभिषेक पंडित, आलोक, बोबी, हरीश कौशिक, दिव्यांश पंडित आदि मौजूद रहे।
