विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर की घटना के विरोध में दिया धरना

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर की घटना के विरोध में दिया धरना
  • सहारनपुर में बेहट में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता।

बेहट [24CN]। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उदयपुर में मुस्लिम जेहादियों द्वारा हिंदू दर्जी कन्हैया लाल की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में कस्बा बेहट के शाकम्भरी चौक पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक के नेतृत्व में कस्बा बेहट के शाकम्भरी चौक पर एकत्र हुए जहां उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक ने कहा कि जिस तरह राजस्थान में जेहादियों द्वारा आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी घटनाओं पर सरकार द्वारा शीघ्र ही रोक लगाई जाए अन्यथा बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे देश में सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

वक्ताओं ने दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही दोषियों को फांसी की सजा दिलाने, पीडि़त परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता मुहैया कराने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने तथा इस तरह की जेहादियों व आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली संस्था को देश में प्रतिबंधित किए जाने की मांग की।

इस दौरान विहिप जिला मंत्री मनीष योगाचार्य, जिला सह संयोजक अनुज सैनी, जिला गौरक्षा प्रमुख विशाल चौहान, रजत शर्मा, नगराध्यक्ष अमित गुप्ता, करण शर्मा, वाशु, सुमित रोहिला, राजासिंह, अनमोल सिंह, राजपाल सिंह, अनुपम सिंह, दीपक सैनी, विनीत सैनी, आशीष, अमरीश चौहान, मोहित, आयुष, सन्नी कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।