घर घर पँहुचे विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता: जितेंद्र चौधरी

नकुड़: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की जिला बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री जितेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर संगठन के कार्यों को लोगों तक पँहुचाए।
नकुड़ में सरसावा रोड पर गुप्ता रिज़ॉर्ट में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की जिला बैठक का आयोजन किया किया गया। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की जिला कार्यकारिणी के साथ उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन प्रांत सहमंत्री श्री जितेंद्र चौधरी व प्रांत सहसेवा प्रमुख श्री रवींद्र तोमर ने किया।

जितेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस ने देश में धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिए विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना की थी। विश्व हिन्दू परिषद ने अनेक बड़े आंदोलनों का नेत्रत्व किया। जिसमें राम मंदिर निर्माण आंदोलन भी एक था। उन्होंने कहा कि जब वर्ष 2005 में कश्मीर में आतंक चरम पर था व अमरनाथ यात्रा पर रोक का फरमान आतंकियों ने जारी कर दिया था तब उस ललकार को स्वीकार करते हुए लाखों के संख्या में बजरंगियों ने यात्रा मे भाग लेकर अमरनाथ यात्रा पर रोक लगने से बचाया था।

कहा कि आज हिन्दू समाज में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यों की स्वीकार्यता बढ़ रही है। हिन्दू समाज विषम परिस्थितियों में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल से सहायता की अपेक्षा करता है। हमे समाज की अपेक्षा पर खरा उतरना है। उन्होंने संगठन विस्तार के बारे में कार्यकर्ताओ को घर-घर जाने का गुरु मंत्र दिया। अखंड भारत संकल्प दिवस, स्थापना दिवस कार्यक्रमों व हितचिंतक अभियान के संबंध में अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान भी किया।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, सहमंत्री अमित वशिष्ठ, संदीप सढोली, जिला प्रचार प्रमुख दिग्विजय त्यागी, संदीप जैन शास्त्री, जिला सत्संग प्रमुख हरिओम भारती, शिवम त्यागी, अमरीश सिंधल, आलोक जैन, अंकित नामदेव, राजेन्द्र चौधरी, बजरंग दल विभाग संयोजक अंकित पुंडीर, जिला संयोजक अक्षय धीमान, सुशील चौधरी, अंबुज शर्मा, अमन शर्मा सहित लगभग 70 पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
