विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ता

देवबंद [24CN]: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तीन सूत्रीय मांग रखी।

जिला कार्याध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी के नेत्रत्व में आज विहिप व बजरंग दल ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन एसड़ीएम को देकर मांग की कि दशहरे तक मीट की सभी दुकाने बंद रखने, क्षेत्र में हो रही रामलीला में फूहड़ नृत्य एवं अश्लील गाने बंद कराने व दीपावली पर उपयोग में आने वाले पटाखों पर किसी भी हिंदू देवी-देवताओं के चित्र न होने की मांगे रखी।

हितचिंतक अभियान के लिए की बैठक

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला देववृन्द के प्रखंड देववृन्द एवं नागल की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें जिला कार्याध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी एवं विभाग संयोजक मोंकित पुण्डरी ने कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सहमंत्री अमित वशिष्ट ने हितचिंतक अभियान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने हितचिंतक अभियान के लिए उपखंड स्तर तक कार्य योजना बनवाई एवं सभी का व्यक्तिगत व प्रखंडश लक्ष्य तय कराया।
बैठक का संचालन शिवम त्यागी ने किया।

deoband-vhp-bajrangdal


विडियों समाचार