विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने कांग्रेस की बुद्धिशुद्धि के लिये किया हनुमान चालिसा का पाठ
नकुड [इंद्रेश]। कांग्रेस द्धारा कर्नाटक विधानसभा के चुनाव मे अपने घोषणा पत्र में बजरंगदल की तुलना पीएफआई से करने तथा के विरोध मे कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिये विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने महादेव मंदिर में हनुमान चालिसा का पाठ किया।
विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता एकत्रित होकर यंहा ऐतिहासिक महादेव मे पंहुचे। वंहा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण मे अंधी हो गयी है। उसके नेता मानसिक रूप से दिवालिया हो गये है। यही कारण है कि वे बजरंग दल जैसे राष्टरवादी संगठन की तुलना राष्ट्रविरोधी व आतंकी संगठन पीएफआई से कर रहे है। कहा कि बजरंग दल व संगठन है जिसने 86 हजार गौवंश बचाने का काम किया है। साथ ही एक लाख यूनिट ब्लड दान कर लिम्का बूक आफ रिकार्ड मे जगह बनायी है। कोरोना के समय जब लोग अपने घर से बाहर तक नंही निकल पा रहे थे बजरंगदल कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर खाना व दवाईयां पहुचाने का काम किया। हनुमान चालिसा का पाठ करके सभी कार्यकर्ता बजरंगबली से प्रार्थना करते है कि वे कांग्रेस को सदबुद्धि दे।
विहिप के नकुड प्रखंड के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेताओ को बजरंगदल के सेवा कार्य दिखायी नही दे रहे है। यह संगठन गोरक्षा, कन्या रक्षा, मठ व मंदिर व धर्मरक्षा के साथ ही धर्मांतरण रोकने का काम कर रहा है। नगर अध्यक्ष आलोक जैन ने कहा कि बजरंग दल की तुलना आंतकी संगठन से कर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करना अपमानजनक है। जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस मौके पर मे हिंदु संगठनो के कार्यकताओ ने हनुमान चालिसा का पाठ किया । साथ हनुमान मंदिर मे हनुमान जी आरती भी उतारी।
कार्यक्रम में विहिप के जिला सहमंत्री संदीप सढोली, बजरंगदल के नकुड प्रखण्ड संहसंयोजक शुभम शर्मा, राहुल तोमर, मातृशंक्ति की जिलासंयोजिका डा0 अंजु त्यागी , सुरेंद्र कोरी, अलका धीमान, सचिन, विशाल, राम सैनी , गौरव, अंकुल त्यागी, रविंद्र धीमान, कपिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।