विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी।

सहारनपुर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के सम्बंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर गौकशी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने की मांग की।

आज बजरंग दल के पदाधिकारी प्रान्त ब्लोपासना प्रमुख हरीश कौशिक के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगर मैजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर  बताया आने वाली 7 जून को बकरा ईद मनाई जाएगी जिसकी आड़ में कुछ व्यक्ति गोकशी की घटनाओं को अंजाम देते हैं जिससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर इस प्रकार की घटनाओं  पर अंकुश लगाने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर गोकशी की घटना होती पाई गई तो बजरंग दल के कार्यकर्ता इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा गौकशी करने वालों को उन्हीं की भाषा मे जबाब दिया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल प्रान्त ब्लोपासना प्रमुख हरीश कौशिक, प्रान्त उपाध्यक्ष रविन्द्र लाम्बा, शिवकुमार गौड, देवेन्द्र अग्रवाल, आर. सी. शर्मा, साहिल, प्रमोद, शुभम, मनोज, विकास, प्रमोद, अमित, शिवम, शानू, उत्तम आदि शामिल मौजूद रहे।

Jamia Tibbia