विश्व हिंदु परिषद व बजरंगदल ने इसाई संस्था पर लगाया धन व बीमारी ठीक करने का झांसा देकर धर्मांतरण का आरोप

विश्व हिंदु परिषद व बजरंगदल ने इसाई संस्था पर लगाया धन व बीमारी ठीक करने का झांसा देकर धर्मांतरण का आरोप
  • हिंदु सगंठनो ने इसाई संस्था पर कार्रवाई की मांग की

नकुड। विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल ने नगर में इसाई संस्था द्वारा धन व बिमारी ठीक करने का लालच देकर धर्मांतरण करने के लिय ब्रेन वाश करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। चेताया कि यदि कार्रवाई नही हुई तो वे आंदोलन करेगे।

विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी व जिला मंत्री संदीप चौधरी के नेर्तत्व में दर्जनो कार्यकर्ताओ ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि ‘नार्थ इंडिया डिस्ट्रिक्ट काउसंलिंग आफ दी असेंबली आफ गाड‘ के द्वारा चंद्रपाल खेडी में बाकायदा प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का धंधा चलाया जा रहा है। रविवार को दस बजे से डेढ बजे तक महिलओ पुरूषो, युवको को धन का लालच देकर कथित प्रार्थना सभा मे बुलाया जाता है। जंहा उनका ईसाई मतानुसार प्रार्थना करवाकर उनका ब्रेनवाश कराया जाता है। साथ ही बीमारी ठीक करने का झांसा देकर धर्मांतरण के लिये प्रेरित किया जाता है।

हिंदु संगठनो ने प्रशासन से इस कथित प्रार्थना सभा के निर्माण की अनुमति देने वाले अधिकारियों की जांच कराने व उनके खिलाफ भी कडी कार्रवाई कराने की मांग की है। उन्होंने धर्मांतरण के इस अवैध धंधे को तुरंतु रोके जाने की भी मांग की है। इस मौके पर बजरंगदल के जिला सहसंयोजक अंबुज शर्मा, डा. वेदप्रकाश सैनी, आलोक जैन, अलका धीमान, अंजू त्यागी, पारूल गोयल, संजय कुमार, रिजुल, मन्नु कुमार, ललित कुमार, संदीप कुमार, अंकित, रुस्तम, अरूण, अभिषेक, शिवकुमार, आदित्य, ललित, सम्राट, शिव, आदि उपस्थित रहे।