विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के CM पद की शपथ ली

विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के CM पद की शपथ ली

New Delhi: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को आज यानी बुधवार को नई सरकार मिल गई. मध्य प्रदेश के लिए डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के लिए विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.  शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. मोहन यादव भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में सुबह 11.30  बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री होंगे, जिनके लिए राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को शपथ दिलाई गई. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की दिलाई.  वहीं रायपुर में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा नेता विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

16:14 (IST)
विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

रायपुर में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा नेता विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

12:37 (IST)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर के लिए रवाना हुए.

12:31 (IST)

डॉ. मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद रहे. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंच पर मौजूद रहे.

12:00 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला को बधाई दी है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव को हार्दिक बधाई. वे ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं और सरकार में काम करने का उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वे अपने कुशल नेतृत्व के माध्यम से मध्य प्रदेश को विकास और सुशासन की नई बुलंदियों तक पहुँचायेंगे. आज उनके साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले श्री  जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को भी बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

11:51 (IST)

मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ दो उपमुख्यमंत्रियों ने भी पद व गोपनीयता की सपथ ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य नेता भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह स्थल से रवाना हुए.

11:47 (IST)

मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने मुख्‍यमंत्री तो जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्‍ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. भोपाल स्थित शपथ ग्रहण समारोह की शरुआत राष्‍ट्रगान के साथ हुई.