कानपुर में विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, कई कीर्तिमान होंगे उनके नाम

कानपुर में विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, कई कीर्तिमान होंगे उनके नाम

नई दिल्ली: विराट कोहली, जिन्हें मौजूदा दौर में क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में गिना जाता है, जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होता है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भले ही उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया। कोहली ने दोनों पारियों में कुल 23 रन बनाए, जिसमें दूसरी पारी में 17 रन शामिल थे। इस दौरान उन्होंने घरेलू मैदान पर 12,000 रन पूरे कर लिए और सचिन तेंदुलकर के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा अपने 219वें मैच में किया।

कानपुर टेस्ट में विराट के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की नजर एक बड़ी पारी पर होगी, साथ ही उनके पास कई कीर्तिमान बनाने का मौका भी है। अगर वह इस मैच में 129 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के केवल चौथे बल्लेबाज होंगे। इससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

सचिन का रिकॉर्ड कोहली के निशाने पर

इसके अलावा, विराट कोहली के पास एक और बड़ा मौका है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली को 27,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए सिर्फ 35 और रन की जरूरत है। अगर वह यह करते हैं, तो वह 600 से कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 623 पारियों में 27,000 रन बनाए थे। कोहली ने अब तक 593 पारियों में 26,965 रन बनाए हैं। दुनिया के सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने 27,000 रन बनाए हैं—सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग।

डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी खतरे में

कोहली के पास कानपुर टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा। अगर कोहली इस मैच में शतक लगाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, जिससे वह ब्रैडमैन (29 शतक) को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा, अगर कोहली 3 कैच और लपकते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में 115 कैच के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। साथ ही, वह 7 चौके जड़ते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 चौके भी पूरे कर लेंगे।

कानपुर में खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच कोहली के लिए कई ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बन सकता है, जहां वह एक नहीं बल्कि कई कीर्तिमान रच सकते हैं।


विडियों समाचार