ICC T20 Rankings में विराट कोहली ने मारी छलांग, केएल राहुल खिसके

ICC T20 Rankings में विराट कोहली ने मारी छलांग, केएल राहुल खिसके

नई दिल्ली । ICC T20 Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा रैंकिंग के मुताबिक, विराट कोहली को फायदा हुआ, जबकि केएल राहुल को नुकसान झेलना पड़ा है। उधर, इंग्लिश बैट्समैन जोस बटलर ने भी टॉप 20 में जगह बनाकर आइसीसी टी20 रैंकिंग में शानदार वापसी की है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली अब आइसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने लगातार दो अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं। इस तरह वे छठे से पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं, जबकि केएल राहुल लगातार तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं और एकमात्र रन बना पाए हैं। ऐसे में उनकी रैंकिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस समय डेविड मलान नंबर वन बल्लेबाज हैं।

जोस बटलर भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले आइसीसी टी20 रैंकिंग में 24वें पायदान पर थे, लेकिन अब 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बटलर के अलावा जॉनी बेयरेस्टो 16वें से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 17वें स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन लंबे समय के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करते हुए रोहित अगले कुछ मैचों में टॉप 10 में भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को दो और टी20 मैच खेलने हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर एक पर हैं, जबकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में मोहम्मद नबी नंबर एक पर हैं। आइसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर बरकरार हैं, जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम हैं, जबकि चौथे नंबर पर रोस टेलर और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं।


विडियों समाचार