नकुड़ विधानसभा : सपा प्रत्याशी की वाइरल वीडियो से हो गया खेला

नकुड़ विधानसभा : सपा प्रत्याशी की वाइरल वीडियो से हो गया खेला

नकुड़ [दिग्विजय]: चुनाव चौसर की वो बिसात है जिसमें पाँसा फैंकने वाले की एक मामूली सी गलती विपक्षी को खुद पर हावी होने का मौका दे देती है। कई बार एक छोटी सी गलती की वजह से पाँसा फैंकने वाला खिलाड़ी ही गेम से बाहर हो जाता है। ऐसा ही कुछ वाकिया नकुड़ विधान सभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी के साथ हो गया।

दरअसल धर्म सिंह सैनी चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम समुदाय पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर गए जो मुस्लिम समुदाय व उनके धर्म गुरुओं को नागवार गुजरी। धर्म सिंह सैनी द्वारा की गई टिप्पणी बहुत तेजी से वायरल हो गई जिससे मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त रोष है। वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि “मुस्लिम समुदाय में जो भी हाथी को वोट देगा, साइकिल को वोट नहीं देगा, वो मुस्लिम नहीं है।” बस यहीं से धर्म सिंह सैनी के साथ खेला हो गया। रात-रात में माहोल बदला-बदला सा नजर आने लगा।

विदित हो नकुड़ विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मुस्लिम समुदाय से साहिल खान चुनावी मैदान में है। साहिल को मुस्लिम समुदाय का अच्छा खासा समर्थन भी प्राप्त है। धर्म सिंह के बयान पर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी आपत्ति जताई है। कहा कि धर्म सिंह सैनी को मुस्लिम समुदाय के बारे में फतवा जारी करने का अधिकार किसने दे दिया? धर्म सिंह सैनी कौन होते है यह बताने वाले कि कौन मुसलमान है और कौन नहीं?

अब यह बयान धर्म सिंह पर कितना भारी पड़ेगा यह तो मतगणना के दिन ही मालूम होगा लेकिन इतना तो साफ है कि मुस्लिम समुदाय में बयान को लेकर कडा रोष है।

देखे क्या कह रहे है धर्म सिंह सैनी

देखे क्या कह रहे है मुस्लिम समुदाय के लोग