मेरठ में बीच सड़क पर भिड़ी छात्राएं, एक-दूसरे के बाल पकड़कर हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में छात्राओं बीच की हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो-तीन छात्राएं एक- दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक छात्रा को नीचे गिराकर भी पीटा गया है।
वहीं छात्राओं को आपस में लड़ता देख लोगों की भीड़ लग गई, जिससे रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाकर उनके घर भेज दिया। पुलिस ने वहां लगी भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया कि आमने- सामने स्कूटी भिड़ने पर छात्राओं के बीच मारपीट हुई है।
बताया गया कि मामला ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड का है। इस दौरान हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच किसी ने लड़ाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाया।